ऊना, 14 मई : पुलिस थाना मैहतपुर के तहत स्थानीय बाजार में बाइक सवार दो युवक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। मामले को लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सर्वजीत कौर, निवासी बनगढ़ ने बताया कि गत दिवस अपने मायके नूरपुर बेदी पंजाब जा रही थी। मैहतपुर पहुंचने पर बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में मोबाइल, चांदी की पंजेवे, सोने का मंगलसूत्र व दो हजार रुपये की नगदी थी।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।