आशीष शर्मा/कांगड़ा : पालमपुर के घुग्गर क्षेत्र में सेवानिवृत्त कैप्टन के घर से सात लाख की चोरी करने वाले तीन फरार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार मामला 8 मई का है जब तीन चोरों ने पालमपुर के चौकी रोड स्थित कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन के घर से सात लाख की नगदी पर हाथ साफ किया था। जिसके बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने एक आरोपी को गुप्त गंगा से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 85,000 की धनराशि बरामद की गई है। आरोपी बिहार का निवासी है, पिछले कई वर्षों से कांगड़ा में ही रह रहा था।
वहीं थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते करते हुए बताया कि चोरी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।