हमीरपुर, 13 मई : एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को सिंथेटिक मैदान हमीरपुर में शुरू हो गई, जिसमें जिला भर के 2 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। दो दिन चलने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने किया।

इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी बिलासपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कुलदीप पठानिया ने 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है, तथा यहीं से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकलते है।
जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पंकज भारतीय ने कहा कि हमीरपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इस बार 2000 के करीब खिलाडी विभिन्न वर्गों में भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ी 21 व 22 मई को बिलासपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।