नाहन, 13 मई : रोटरी क्लब ने शहीद प्रमोद नेगी को सेल्यूट किया है। क्लब ने शहीद के माता-पिता को 50 हजार रुपए का चैक भेंट करने का निर्णय लिया है। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 (Rotary International District 3080) ने इसी वर्ष शहीदों के लिए रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट (Rotary Charitable Trust) के गठन का भी निर्णय लिया है।

ये जानकारी प्रदान करते हुए 3080 के सहायक गवर्नर मनीष जैन ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से पहला चैक शिलाई क्षेत्र से शहीद प्रमोद नेगी (Shaheed Pramod Negi) के माता-पिता को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब के गर्वनर प्रकाश काल्टा द्वारा चैक रिलीज किया गया है। चैक रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रधान राकेश रैहल के माध्यम से परिवार तक पहुंचाया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में राजौरी में एक आतंकी मुठभेड़ में शिलाई के 26 वर्षीय लाल प्रमोद नेगी ने मां भारती की रक्षा में प्राणों की कुर्बानी दी थी। पैराट्रूपर शहीद का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। शहादत से चंद घंटों पहले ही शहीद ने अपनी मां से फोन पर बात की थी।