नाहन, 03 मई : पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के निजी बस (Private Buses) मालिक लेखराज ने एचआरटीसी प्रबंधन पर राजनीतिक दबाव में फैसले लेने का आरोप लगाया हैं। लेखराज का आरोप हैं कि एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) द्वारा एक विशेष निजी बस ऑपरेटर को फायदा पहुंचाने के लिए निगम की बसों के टाइम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। पच्छाद निवासी लेखराज ने बताया कि उसकी निजी बस (HP71- 6571) राजगढ़ से नाहन रुट पर चलती है। इससे पहले यह बस खैरी से त्रिलोकपुर रूट पर चलती थी।
लेखराज ने बताया कि पहले बस का टाइम दिन में 2:10 का था। लेकिन मॉडिफिकेशन के बाद नाहन (Nahan) से बस टाइम 1:25 कर दिया था। लेखराज ने बताया कि उस समय 1:20 पर HRTC का राजगढ़ रूट वाया बागथन भी था, लिहाजा एचआरटीसी ने उसके टाइम टेबल (Time Table) पर ऑब्जेक्शन कर दिया था। इसके बाद उसकी निजी बस को 2:30 का टाइम दिया गया।

निजी बस ऑपरेटर ने बताया कि उसने पहले 1:20 का समय मांगा था। लेकिन उस समय 1:25 पर एक एचआरटीसी (HRTC) की बस नाहन-राजगढ़ रूट पर चलती थी। मीटिंग में यह टाइम डिसाइड हुए थे। लेकिन बाद में आरटीओ द्वारा मीटिंग करवाकर 2:50 पर चलने वाली निजी बस को 1:20 का टाइम दे दिया गया, जबकि जब उसने (लेखराज) ने ये टाइम की मांग की तो HRTC ने इस पर ऑब्जेक्शन किया था। वहीं 1:25 पर चलने वाली HRTC बस का टाइम 12:20 कर दिया। इसके बाद इसी HRTC बस को दोबारा 1:25 का समय दे दिया।
लेखराज ने बताया कि उसकी बस 2:30 बजे नाहन से रवाना होती है। चूंकि 1:25 पर चलने वाली HRTC बस वाया बागथन (Bagthan) होते हुए आती है, लिहाजा दोनों बसें बेचड का बाग में एक साथ पहुंच जाती है। जिससे उसकी बस को भारी नुकसान हो रहा है। लेखराज ने बताया कि इस बारे में वह आरटीओ ऑफिस में कई बार बात कर चुका है, लेकिन उसकी बात सुनने वाला कोई नहीं है। केवल राजनीतिक पहुंच वाले लोगों का ही काम करवाया जाता है। लेखराज ने आरटीओ से मांग की है कि सभी बसों को बराबर टाइम दिया जाए। केवल मेरे ही टाइम टेबल को लेकर ऑब्जेक्शन किया जाता है, जबकि अन्य को बिना ऑब्जेक्शन के उनका मनचाहा टाइम मिल जाता है।
लेखराज का आरोप है कि सोलन एचआरटीसी के अड्डा प्रभारी प्रताप चंद और प्राइवेट बस के मालिक बलदेव ठाकुर की आपसी मेल मिलाप की वजह से यह टाइम प्राइवेट बस मीनू कोच (Meenu Coach) को दिया जा रहा है। उधर फ़िलहाल निगम प्रबंधन की प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हुई है,मिलने पर प्रकाशित की जाएगी।