सुंदरनगर, 05 मई : हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद के धनोटू पुलिस थाना के अंतर्गत चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali Highway) पर एक बेहद ही दर्दनाक हादसे में 8 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। सुंदरनगर उपमंडल में तरोट के नजदीक थार (Thar) ने 8 साल की स्कूली छात्रा (School Student) को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय मॉडल स्कूल (Model School) में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 वर्षीय अक्षिता स्कूल बस से उतरकर सर्विस रोड (Service Road) की तरफ आ रही थी। इसी दौरान एक थार गाड़ी (HP31 E-1395) ने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची के सिर, बाजू व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आई।
आनन-फानन में थार चालक ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां से बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़(PGI Chandigarh) रैफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार चालक तुषार चौहान पुत्र नरेश चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है।