पालमपुर, 12 मई : “जाको राखे साइयां मार सके न कोई”। घटना हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर के खैरा की है। यहां एक टिप्पर ने बाइक को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में आईटीआई का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पालमपुर के खैरा में सड़क किनारे खड़ी बाइक को टिप्पर चालक ने रौंद दिया। घटना में आईटीआई का एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे टिप्पर चालक बेहोशी की हालत में खुद स्थानीय अस्पताल ले कर गया। छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। जानकारी है कि हादसे में टिप्पर चालक की गलती है, जिसने सड़क से बाहर जा कर खड़ी बाइक को रौंद दिया।
गौरतलब है कि जयसिंहपुर सड़क मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।