संगड़ाह, 11 मई : उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव ब्लायनधार के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां नौहराधार-बोगधार मार्ग पर ब्लायनधार में ऑल्टो कार (HP 16 6145) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सुरेश कुमार (52) पुत्र मीनाराम निवासी पंचायत देवामानल गांव भानरा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक पशु औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था।

जानकारी के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद व्यक्ति गाड़ी के नीचे आ गया। जैसे ही लोगों ने गाड़ी के नीचे दबे व्यक्ति को देखा तो तुरंत 108 को सूचित किया। एंबुलेंस की सहायता से व्यक्ति को नौहराधार सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है। एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी कर दी गई है।