ऊना, 11 मई : उपमंडल गगरेट के कुठेडा जसवाला में सड़क किनारे खड़े पिकअप ट्राले से एक स्कूटी अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार दंपति जख्मी हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए गगरेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को अरुण कुमार निवासी मवा सिंधियां ने अपना पिकअप ट्राला कुठेड़ा जसवालां में सड़क किनारे खड़ा किया था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पिकअप ट्राले से जा टकराई। हादसे में स्कूटी सवार संतोष कुमार निवासी पनोह व उसकी पत्नी राज कुमार जख्मी हुए हैं।
दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से गगरेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी चालक संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।