मंडी, 11 मई : आजाद जीतने के फायदे भी अनेक होते हैं। जब चाहे जिस मर्जी दल के साथ हाथ मिला लो और जब चाहे हाथ छुड़ा लो। कुछ ऐसा ही किया है जोगिंद्रनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन से आजाद प्रत्याशी जीतकर आई प्रेरणा ज्योति ने। कुछ दिन पहले प्रेरणा ज्योति भाजपा की तरफ से नगर परिषद जोगिंद्रनगर की अध्यक्ष थी और आज कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद पर काबिज हुई हैं। मात्र दो वर्षों में नगर परिषद जोगिंद्रनगर को तीसरा अध्यक्ष मिला है, जिसमें प्रेरणा ज्योति लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनी है।

दरअसल, 2021 में हुए चुनावों के दौरान सात सीटों वाली नगर परिषद जोगिंदर नगर से कांग्रेस के 4 और भाजपा के दो पार्षद जीतकर आए थे, जबकि प्रेरणा ज्योति निर्दलीय जीती थी। शुरूआत में यहां कांग्रेस की ममता कपूर अध्यक्ष और अजय धरवाल उपाध्यक्ष बने। प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो इन्हें एक वर्ष के भीतर ही कुर्सी छोड़नी पड़ी।
कांग्रेस के एक पार्षद ने भाजपा का साथ दे दिया और भाजपा ने प्रेरणा ज्योति को अध्यक्ष पद पर बैठा दिया। अब जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ तो फिर से कुर्सी डगमगा गई। लेकिन इधर भी प्रेरणा की ही लॉटरी लगी और उन्हें फिर से अध्यक्ष पद हासिल हो गया, जबकि अजय धरवाल फिर से उपाध्यक्ष नियुक्त हुए।
कांग्रेस की गुटबाजी से लगी प्रेरणा की लॉटरी
दरअसल प्रेरणा ज्योति को कांग्रेस की गुटबाजी से फिर से अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल हो गई। यहां कांग्रेस के जीवन ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर गुट में अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान चल रही थी। ममता कपूर जीवन ठाकुर के गुट में थी जिस कारण सुरेंद्र ठाकुर गुट ने रातों-रात प्रेरणा ज्योति के साथ हाथ मिलाकर उन्हें अध्यक्ष बनाकर अपना दबदबा दिखा दिया। वहीं अजय धरवाल फिर से अध्यक्ष बनने में कामयाब हो गए।
सुरेंद्र ठाकुर बोले, पार्टीबाजी नहीं मिलकर करेंगे विकास
पूर्व में रहे विधायक और इस बार जोगिंद्रनगर से रहे कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पार्टी लाइन से हटकर हुआ है, इसे राजनीति के साथ जोड़कर न देखा जाए। जो भी निर्वाचित हुए हैं वो जोगिंद्रनगर के विकास के लिए मिलकर काम करें।