नाहन, 10 मई : वन मंडल नाहन के तहत वन परिक्षेत्र त्रिलोकपुर में एक अवैध डंपिंग (illegal dumping) मामले पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को वन विभाग ने 46 हजार का जुर्माना वसूला है। यह जानकारी वन परिक्षेत्र त्रिलोकपुर में तैनात रेंज ऑफिसर योगेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि वाया टेड्डी बरोटी सलानी रोड़ पर किसी नामालूम ने अवैध डंपिंग करते हुए खुले स्थान पर काफी मात्रा में कूड़ा कचरा व मलबा फेंक दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। इस बीच जांच टीम में शामिल वन खंड अधिकारी बलबीर व वनरक्षक नवदीप आदि अन्य ने मिलकर पत्ता लगा ही लिया की किस वाहन के माध्यम से खुले स्थान पर अवैध डंपिंग की गई थी।
लिहाजा वाहन चालक से न केवल 46 हज़ार का जुर्माना वसूला गया। बल्कि वाहन चालक से ही कूड़ा कचरा व मलबा उठवाकर मौके की सफाई करवाई गई ।