केलांग, 10 मई : मई माह में पर्यटकों से गुलजार रहने वाली विश्व प्रसिद्ध सूरजताल झील (World Famous Surajtal Lake) इस बार बर्फ से ढ़की हुई है। अभी झील का दीदार करना असुरक्षित है। बर्फ पिघलने के साथ साथ पल भर में पानी जम भी रहा है। यह बात उपायुक्त राहुल कुमार (Deputy Commissioner Rahul Kumar) ने झील का अवलोकन करने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के उपरांत अगर मौसम अनुकूल रहा तो सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बारालाचा मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं | उन्होंने कहा कि फिलहाल दीपक ताल तक ही पर्यटकों (tourists) को आने की अनुमति है।