नाहन, 10 मई : वैसे तो शहर का युवक ‘ईशान राव’ रक्तदान को लेकर पहचान रखता है। एक अरसा पहले ड्राॅप्स ऑफ हाॅप (Drops of Hope) समूह की शुरूआत करने के बाद ईशान ने सैंकड़ों मरीजों को रक्त प्रदान करवाने में एक अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही मेडिकल काॅलेज में ब्लड सेपरेटर (Blood Seprator) स्थापित करवाने की मुहिम भी छेड़े हुए है।

ईशान न्यू को ऑपरेटिव बैंक (New Co Operative Bank) के भवन के समीप रोजाना ही लगने वाले अनोखे कूड़े के ढ़ेरों से बेहद ही दुखी हैं। इसको लेकर ईशान ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (Municipal Council Executive Officer) का कई बार दरवाजा खटखटाया। सीसी कैमरा (CC Camera) लगवाने के लिए नगर परिषद के पास बजट नहीं है, लिहाजा ईशान ने ये ऐलान किया है कि अंशदान से एकत्रित राशि से बैंक के नजदीक सीसी कैमरा लगवाया जाएगा।
प्रयास किया जाएगा कि ये कैमरा ऑनलाइन लाइव रहे, ताकि कोई भी कहीं पर भी बैठकर इस जगह की निगरानी कर सके। ईशान ने कहा कि हद तो इस बात की है कि घर का टूटा-फूटा फर्नीचर तो फैंका जाता रहा है, साथ ही अब घर के पुराने टीवी भी इस कूड़े के ढेर में देखे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में वार्ड नंबर 7 के बाशिंदों ने भी महलात को नो पार्किंग जोन घोषित करवाने में सफलता हासिल की है। इसी से प्रेरित होकर ईशान ने भी गंदगी के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, कारवां में फिलहाल एक अन्य युवक आमिर भी है, लेकिन दोस्तों को ये लगता है कि जल्द ही स्वच्छता की मुहिम में वार्ड नंबर 4 व 5 की पब्लिक साथ हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस जगह पर वाहनों की अवैध पार्किंग भी बड़ी समस्या है। तीखे मोड़ों पर भी अवैध पार्किंग होने की वजह से कई मर्तबा जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।