रिकांगपिओ, 10 मई : किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मासिक अपराध एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के समस्त थाना, चौकी, चैक पोस्ट एवं पुलिस लाइन रिकांगपिओ के प्रभारी व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने पुलिस कार्यकाल की समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने कहा कि जिला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत कुल 35 मामले दर्ज कर लगभग 10 लाख 3600 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसी तरह मादक पदार्थ अधिनियम एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 मामले दर्ज कर लगभग 268.10 ग्राम चरस व 15.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुआ अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज कर लगभग 45,130 रुपये कब्जे में लिए गए है। इस वर्ष जिला पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए अभी तक 94 चालान कर करीब 2 लाख 70 हज़ार 500 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने अन्वेषणाधीन चले आ रहे मामलों की समीक्षा करने के बाद सभी लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने इलाके में प्रभावी गश्त करें। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों की समस्याओं सुनी व उन समस्याओं का निपटारा भी किया गया। जवानों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी समस्या के निपटारे हेतु अधोहस्ताक्षरी से कार्य दिवस में बेझिझक आकर मिल सकते हैं।
Caption मासिक अपराध एवं कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते एसपी विवेक चहल