ऊना, 09 मई : जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ कालोनी में बिजली विभाग के कार्यालय के समीप एचआरटीसी (HRTC) की बस (HP29 C 3563) हादसे का शिकार हो गई। निगम की यह बस जोगिंदरनगर से गुरुग्राम जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्कड़ कालोनी में बिजली बोर्ड (Electricity Board)के कार्यालय के बिजली के पोल से लदा बिजली विभाग का ट्रक स्टोर की तरफ मुड़ रहा था। इस दौरान एचआरटीसी की बस ऊना से दिल्ली की ओर जा रही थी। ट्रक से बाहर निकले एक पोल से बस जा टकराई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बस में सवार किसी भी यात्री या चालक-परिचालक को कोई चोट नहीं आई। जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मामले की सूचना मिलते ही ऊना पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लोगों के ब्यान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एचआरटीसी के चालक शाम लाल ने बताया कि जब उनकी बस रक्कड़ कालोनी के समीप पहुंची तो बिजली विभाग के ट्रक में लदे पोल से टकरा गई। चालक शाम लाल ने बताया कि ट्रक में लोड किये गए सभी पोल ट्रक की बॉडी से बाहर निकले हुए थे और ट्रक के पीछे किसी तरह का संकेत नहीं लगाया हुआ था जिस कारण यह हादसा पेश आया।