नाहन / अंजू शर्मा : शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांदली के तहत आने वाले चार गांव में पिछले पंद्रह दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। यहां बिजली के ट्रांसफार्मर के जलने के कारण खराब पड़े है। चार गांव के ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है। जिस कारण लोगों में रोष व्याप्त है

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले हवा व तूफान के कारण ट्रांसफार्मर जलने से शरोग, मानल, बढ़ियार, बुगियाड़ी आदि क्षेत्रों में बिजली नहीं है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पंद्रह दिनों से बिजली गुल है।
शिकायतों के बाद भी बिजली बोर्ड कर्मचारी कोई सुध नहीं ले रहे है। उनका कहना है कि ग्रामीण रोज कर्मचारियों से संपर्क करते है, लेकिन खाली आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता। यदि उपभोक्ताओं द्वारा बिल न दिया जाए तो तुरंत बिजली काट दी जाती है, लेकिन सुविधाओं की बात आए तो आनाकानी की जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। बिजली न होने के कारण खेती-किसानी पर भी असर पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है। ऐसे में बिजली न होने की वजह से थ्रेशर मशीन के जरिए गेहूं निकालने का काम भी ठप है। बिजली बाधित होने से पेयजल संकट उभर रहा है। साथ ही सिंचाई में फजीहत हो रही है। कई किसानों के खेतों में फसलें सूखने की कगार पर हैं।