विकास नगर/पांवटा साहिब, 8 मई : उत्तराखंड के सहसपुर थाना के अंतर्गत रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना में तेंदुए (बघेरा) ने चार साल के मासूम बच्चे को निवाला बना लिया है। शंकरपुर गांव में तेंदुए ने घर के आंगन में खेल रहे 4 वर्षीय अहसान पुत्र जोशीन को उठा लिया। सहसपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

स्थानीय लोगों के अलावा खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई। 7 मई की सुबह बच्चे का शव समीप ही अरविंद चौहान के आम के बाग में महमूदनगर में बरामद किया गया। घटना के बाद से समूचे इलाके में दहशत फैली हुई है। माना जा रहा है कि तेंदुआ आदमखोर हो गया है। लिहाजा, तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए। वन विभाग भी अलर्ट पर है। ग्रामीणों की मांग है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द एक्सपर्टस की टीम बुलाई जानी चाहिए।
आदमखोर वन्यजीवों को शूट करने का प्रावधान भी वाइल्ड लाइफ एक्ट में है, लेकिन इससे पहले विभाग को एक प्रक्रिया से गुजरना होता है। चंद साल पहले पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के रामपुर में आदमखोर तेंदुए को मौत के घाट उतारा गया था।