मंडी, 05 मई : करीब 18 घंटों की लंबी जदोजहद के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया जा सका। शाम साढ़े 6 बजे हाईवे को एकतरफा ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। एएसपी सागर चंद ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि दोनों तरफ जाम में फंसे वाहनों को निकाल दिया गया है। अभी हाईवे एकतरफा ही बहाल हो पाया है क्योंकि अंधेरा हो गया है इसलिए बाकी मलबा हटाने का कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह फिर से मलबा हटाने का कार्य शुरू होगा और हाईवे को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से रात के समय यात्रा को न करने या फिर सावधानीपूर्वक चलने की अपील की है क्योंकि पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।
बता दें कि बीती रात को चार मील के पास पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। छोटे वाहनों को वाया कटौला और चैलचौक भेजा जा रहा था लेकिन बड़े वाहन यहां फंस गए थे, जिसमें बसें भी शामिल थी। अब हाईवे खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।