शिमला, 5 मई : एक साधारण परिवार में जन्मी बेटी पूजा सकलानी ने जीवन में शानदार उपलब्धि हासिल कर न केवल माता पिता, बल्कि समूचे सरकाघाट इलाके को गौरवान्वित किया है। हालांकि 2019 में पूजा उस समय भी गौरव के पल लेकर आई थी, जब राष्ट्रीय स्तर की गेट परीक्षा के आधार पर वह आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में रसायन विज्ञान के विषय में पीएचडी (Ph.D in Chemistry) में दाखिला हासिल करने में सफल हुई थी।

इससे पूर्व पूजा ने आईआईटी मंडी से एमएससी (MSc.) की पढ़ाई पूरी की थी। दसवीं में 90% अंक हासिल करने वाली पूजा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाकर कॉलेज कैडर में केमिस्ट्री विषय की सहायक आचार्य (Assistant Professor) का पद हासिल किया है। 12 जुलाई 2019 को पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने वाली 28 वर्षीय पूजा का बचपन से ही अध्यापन के क्षेत्र में रुझान रहा।
आयोग द्वारा लिए गए साक्षात्कार के बारे में पूछे गए सवाल पर पूजा ने कहा कि क्वांटम केमिस्ट्री को चुना था, लिहाजा इससे जुड़े सवाल पूछे गए। इसके अलावा हिमाचल का सामान्य ज्ञान भी सवालों में शामिल था।
सहायक आचार्य के पद पर चयन के बाद पीएचडी को जारी रखने के बारे में पूछे गए सवाल पर पूजा ने कहा कि पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के लिए 5 साल का वक्त लगता है। इसमें वह 4 साल पूरे कर चुकी है। इस बारे वह अपने गाइड से बात करेगी। पूजा ने कहा कि वह अतिरिक्त समय में पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर सकती है। पूजा ने कहा कि फिजिकल केमिस्ट्री के प्रति रुचि रही है, इसकी वजह पूछे जाने पर होनहार बेटी ने कहा कि इसका जुड़ाव गणित से भी होता है।

पूजा ने कहा कि नॉन मेडिकल में जमा दो में 87% अंक हासिल किए थे। एक बार मन में विचार आया था कि नामी शैक्षणिक संस्थानों से बीटेक की पढ़ाई कर ले, लेकिन रसायन विज्ञान में ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया। पूजा ने कहा कि अध्यापन के साथ-साथ रिसर्च प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने की सोचेगी।
उधर, पिता राजेंद्र सिंह ने कहा कि समूचा परिवार बेटी की सफलता पर नाज महसूस कर रहा है। उल्लेखनीय है कि स्कूली वक्त से होनहार रहे पूजा मूलतः मंडी के सरकाघाट उपमंडल के रोपड़ी पंचायत के झंझैल की रहने वाली है।