बिलासपुर, 4 मई : राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के समीप धारकांशी में टूरिस्ट की कार (DL 11CB 2436) तीखे मोड़ से अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में लुढक गई। हादसे में तीन युवक घायल हुए है, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से सीएचसी घवांडल ले जाया गया है। हादसे में घायलों युवकों की पहचान मनजीत (20) सचिन (26 ) व मनीष (24) सभी पर्यटक दिल्ली निवासी के रूप हुई हैं।

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह के समय करीब 2 बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि कार एक तीखे मोड़ पर पत्थर से टकरा गई। जिसके बाद एक पेड़ और बड़े पत्थर के सहारे पलट कर रुकी। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।