सुंदरनगर, 4 मई : राज्य सहकारी बैंक मंडल निदेशक जोन 2 सुंदरनगर के चुनाव आयोजित किए गए। इन चुनावों में केशव नायक 51 वोट प्राप्त कर विजय रहे। जबकि वीरेंद्र गुलेरिया 32 मत प्राप्त करके दूसरे नंबर पर रहे। इसके साथ ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार हुकुमचंद 23 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा मनीष कुमार 19 और सीताराम वर्मा चार मत प्राप्त हुए।

वहीं, केशव नायक ने जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की नीतियों की बदौलत सहकार क्षेत्र में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि निदेशक बनने के बाद भर्ती कोटा बहाल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
हालांकि, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही केशव नायक बिना पार्टी के समर्थन के अपना चुनाव प्रचार जारी रखा। इस बार मंडी जिला से दो निदेशक चुन कर जाने हैं। इसलिए मंडी जिला को मंडी जोन व सुंदरनगर जोन में बांटा गया था। वीरवार को दोनों जोन में वोटिंग भी हुई।
हालांकि वह कांग्रेस के दिग्गज खिलाड़ी है। मगर कांग्रेस ने अपना अलग उम्मीदवार वीरेंद्र गुलेरिया दिया था। जो कि दूसरे नम्बर पर रहे है। मगर केशव नायक ने सहकार क्षेत्र में लंबे अनुभव और पहले भी बैंक का निदेशक रहने के कारण उन्हें सहकार मतदाताओं का समर्थन भी प्राप्त हो गया। यही वजह रही कि इस बार निर्दलीय ही सुंदरनगर जोन के निदेशक मंडल का निदेशक चुना गया है।