शिमला, 04 मई : नगर निगम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पहले राउंड में 7 वार्डों के नतीजे फाइनल हुए हैं। 07 वार्डों में से 04 वार्डों पर कांग्रेस 02 पर बीजेपी तो एक सीट पर सीपीआईएम ने कब्जा जमाया है।

वार्ड-1 भराड़ी से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मीना चौहान की जीत हुई है। वार्ड-2 बीजेपी प्रत्याशी से रुल्दू भट्टा से सरोज ठाकुर विजयी हुए है। वार्ड-3 केथु से कांग्रेस की कांता सियाल की जीत हुई है।
वहीं वार्ड-4 अनाडेल से कांग्रेस की जीत हुई है। वार्ड-5 समरहिल में सीपीआईएम की जीत हुई है। वार्ड-6 से टूटू कांग्रेस की जीत हुई है। वार्ड-7 मंजयाट से कांग्रेस की जीत हुई है।