शिमला, 4 मई : हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम के चुनाव के नतीजे आज गुरुवार को आ रहे हैं। खुशगवार मौसम के बीच सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई। चुनाव नतीजों के दिन राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में आज मौसम साफ बना हुआ है।

वार्ड नंबर 1 से 7 में पड़े मतों की गणना सबसे पहले हो रही होगी। वहीं मतगणना केंद्र के बाहर समर्थक और प्रत्याशी जुटे हुए हैं। प्रशासन ने नगर निगम चुनाव के लिए छोटा शिमला स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया है। यहां 8 टेबल पर 5 राउंड में गिनती पूरी होगी।
बता दें कि शिमला नगर निगम में कुल 34 वार्ड पर 102 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।