नाहन, 03 मई : परिवार की आर्थिक अस्थिरता के बावजूद गिरिपार शिलाई की एक और बेटी ने सफलता पाई है। गवाली पंचायत के घासन गांव की निर्मला चौहान कॉलेज कैडर की सहायक प्रोफैसर (Assistant Professor) बनने में सफल हुई है। इतिहास विषय में निर्मला ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया था।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया। गरीब व किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली निर्मला चौहान की सफलता में भाई बृज मोहन का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने गरीबी का सामना करते हुए व पिता के अभाव में निर्मला की शिक्षा को पूर्ण करने के लिए हर संभव कोशिश की।

भाई की कोशिश का परिणाम है कि निर्मला अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। हालांकि, होशियार बेटी ने दो सरकारी महकमों में भी नौकरी हासिल कर ली थी, लेकिन बेटी की जिद थी कि वो उच्च शिक्षा विभाग में अध्यापन का ही कार्य करेगी।
प्रोफैसर जगदीश चौहान ने कहा कि निर्मला के भाई का बड़ा योगदान रहा है। दिन-रात मेहनत कर बहन को पढ़ाया।