नाहन, 3 मई : सिरमौर की एसआईयू टीम ने अवैध शराब की तस्करी का बड़ा भांडाफोड किया है। खाकी को ये कामयाबी बुधवार तड़के साढ़े 4 बजे मिली। जखीरे में वरना कार (HP17बी-9700) से 38 पेटियां बरामद की गई हैं। कार में अंग्रेजी शराब की 13 व बीयर की 25 पेटियों की तस्करी की जा रही थी।

कार चालक कुणाल उर्फ कन्नू मौके से फरार होने में सफल हो गया। माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत कोलर के रहने वाले कुणाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। ये शराब सेल फाॅर चंडीगढ़ के लिए थी। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि अवैध शराब की खेप को कहां ले जाया जा रहा था।
बता दें कि एसआईयू टीम ने 30 अप्रैल को भी सैनधार के बेचड़ का बाग में नेरवा के रहने वाले हनीफ के कब्जे से 84 पेटियां बरामद की थी। अंग्रेजी शराब की 396 व बीयर की 600 बोतलें बरामद की गई थी। ये शराब भी सेल फाॅर चंडीगढ़ के लिए थी।
एक सप्ताह के भीतर एसआईयू टीम ने शराब की तस्करी के दो बड़े मामलों को उजागर करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि हरिपुरखोल मार्ग पर बुधवार सुबह 38 पेटियां बीयर व अंग्रेजी शराब की बरामद की गई हैं।