पांवटा साहिब, 03 मई : “द स्कॉलर्स होम” स्कूल के प्रांगण में बुधवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने को किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित प्रथम महिला वायलन वादक कन्याकुमारी ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को वायलन के माध्यम से दर्शाया।

स्कूल प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि उनकी उपलब्धियों को स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। जिसमें भारत सरकार द्वारा इन्हें 2015 में पद्मश्री सम्मान मिला था। उसके साथ इन्हें ‘संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार, ‘ जैसे राज्य स्तरीय तथा राष्ट्र स्तरीय कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनकी उपलब्धियों के लिए इन्हें “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में भी चुना गया।
कन्याकुमारी ने अपने सहयोगी कलाकारों जिसमें बैंगलोर वी प्रवीन (मृदंग), अनिरुद्ध अथरया (कंजीरा) विश्वेश चंद्रशेखर (वायलन) की सहायता से विभिन्न भक्ति गीतों द्वारा उपस्थित कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने भी उनका साथ देते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया तथा इस कार्यक्रम को एक यादगार कार्यक्रम बनाया।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदय नरेंद्र पॉल सिंह नारंग ने भी उनकी इस कला की सराहना की व उन्हें स्कूल स्मारिका भेंट की।