संगड़ाह, 02 मई : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू 5 मई को हरिपुरधार के मां भंगायनी मेले में शिरकत नही करेंगे। यह जानकारी युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ओपी ठाकुर ने दी है। मेला कमेटी के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि किसे बुलाते है, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
बुधवार को मां भंगायनी मेला पारंपरिक छड़ी यात्रा के साथ शुरू होंगा। मेले का शुभारंभ डीसी सिरमौर द्वारा किया जाना था, मगर राज्यपाल के सिरमौर दौरे पर होने की वजह से डीसी सिरमौर की जगह अब कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह मेले का शुभारंभ करेंगे।

जानकारी प्रदान करते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष एसआर राणा ने बताया कि पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर सुबह 10 बजे मां भंगायनी मंदिर से माता की छड़ी मेला ग्राउंड के लिए रवाना होनी। लगभग तीन किलोमीटर लंबी छड़ी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। मेला ग्राउंड में छड़ी स्थापित होने के बाद औपचारिक रूप से मेले का शुभारंभ हो जाएंगा। राणा ने बताया कि पांच मई को मेले में सीएम के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। उन्होंने बताया कि मेले के समापन पर मुख्य अतिथि कौन होंगा इस पर मेला कमेटी विचार कर रही है।