राजगढ़, 02 मई : नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य के लिए मंगलवार को संपन्न हुए। उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रणजीत कुमार 155 से विजय घोषित हुए है ।

यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने दी है । उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर छह में सदस्य पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए । इस पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे । इस वार्ड में कुल 372 मतदाता पंजीकृत है जिनमे से 301 वोट पड़े । अर्थात 80.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिनमे रणजीत कुमार को 209 मत, बीना देवी को 54 और सतीश कुमार को केवल 34 तथा चार वोट नोटा को पड़े। बता दें कि नगर पंचायत में कुल सात सदस्य है। वर्तमान में नगर पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष कार्यरत है । कांग्रेस समर्थित सदस्य रणजीत के जीत जाने से नगर पंचायत में समीकरण बिगड़ सकते है।
इनके विजय होने से अब नगर पंचायत में कांग्रेस और भाजपा समर्थित तीन तीन सदस्य हो गए है । इसके अलावा एक निर्दलीय सदस्य है। अगर निर्दलीय सदस्य कांग्रेस समर्थित सदस्यों को अपना समर्थन देते है तो नगर पंचायत में पासा पलट सकता है।