हमीरपुर, 2 मई : नादौन उपमंडल के सीनियर सैकेंडरी स्कूल गौना में एक 11 साल का बच्चा स्कूल की छत से गिर गया। जिससे उसकी बाजू टूट गई है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सराहां रायपुर का मूल निवासी सोनू कुमार पुत्र सुनील कुमार गौना में अपने माता-पिता के साथ रहता है।

सोमवार को आधी छुट्टी के दौरान वह छत पर था। अचानक उसका सिर चकरा गया, जिससे वह छत से गिर गया और उसकी बाजू टूट गई। बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नादौन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन कुलदीप सिंह ने बताया कि खबर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे व अन्य संबंधित के बयान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।