हमीरपुर, 01 मई : सदर थाना के तहत पक्का भरो में ईएमआई किस्त लेने गए कंपनी के रिकवरी कर्मी पर चाकू से हमला किया। घायल हुए कंपनी के कर्मी को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां कर्मी का उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि “श्री राम फाइनेंस” कंपनी रिकवरी विभाग में काम करने वाले कर्मचारी ने गाड़ी की किस्त के लिए व्यक्ति को फोन किया तो उसने कर्मी को पक्का भरो में आने के लिए कहा।
कंपनी के कर्मचारी किश्त लेने के लिए पक्का भरो पहुंचा। वहां कर्मी जमील खान से मिले। यहां पर जमील खान गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जब कर्मचारी वहां से जाने लगे तो एक कर्मचारी को जमील ने चाकू से घायल कर दिया।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी का कर्मी घायल हुआ है। पुलिस ने मामले की पड़ताल की है। आरोपित को पूछताछ के लिए थाने तलब किया है। मामले की छानबीन जारी है।