नाहन, 01 मई : सिरमौर जिला के ट्रांसगिरी क्षेत्र की दूरदराज ग्राम पंचायत सताहन के 27 वर्षीय यूवक की अमृतसर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अमृतसर में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। शनिवार शाम तकरीबन 5:30 बजे रोड क्रॉसिंग के दौरान कमल को वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में कमल को कंपनी के अन्य साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई।

27 साल के युवक कमल ठाकुर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। पारिवारिक जानकारी के मुताबिक तकरीबन 15 साल पहले ही कमल के मां का निधन हो गया था। कमल की एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। पिता तुलसीराम को जब जवान बेटे के निधन की खबर मिली तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। सड़क हादसे ने पिता के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया।
उधर, पंचायत प्रधान जगतराम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी के लोगों ने ही युवक के शव को घर तक पहुंचाया है। रविवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक कमल ठाकुर के चचेरे भाई ने उसे मुखाग्नि दी।