नाहन, 01 मई : शहर में फिटनेस के लिए अलग पहचान रखने वाले डॉ.पीटर डिसूजा ने एक मर्तबा फिर राष्ट्रीय स्तर पर डंका बजाया है। डॉ. पीटर डिसूजा ने पुरुषों की 65 प्लस राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रजत पदक पर कब्जा किया है। 68 वर्षीय डॉ. पीटर डिसूजा ने पंजाब के जालंधर में 24 से 30 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में यह पदक जीता है।

खास बात ये है कि ये प्रतियोगिता टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता केवल टीटी की ही थी। प्रतियोगिता में उप विजेता बनकर डाॅ. पीटर डिसूजा 65 प्लस कैटेगरी में देश की रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।
हाल ही में भी 68 वर्षीय डॉ. पीटर डिसूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक बटोरे थे। 68 साल की उम्र में भी डॉक्टर पूरी तरह से फिट हैं। साथ ही युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं। उधर, जहां तक चिकित्सा क्षेत्र का सवाल है तो विरासत में मिले क्लीनिक को बखूबी चला रहे हैं।
बता दे कि “डिसूजा क्लिनिक” हिमाचल में सबसे पुराना क्लिनिक हो सकता है। डॉ पीटर तीसरी पीढ़ी में इसे संभाल रहे हैं। मेडिकल प्रोफेशन का व्यवसायीकरण नहीं किया। उल्लेखनीय है कि करीब 30 साल पहले शहर में युवाओं के लिए एक निशुल्क जिम भी शुरू किया था। टेबल टेनिस (Table Tennis) के साथ-साथ डॉक्टर पीटर स्क्वैश (Squash) के भी एक उम्दा खिलाड़ी रहे।
मौजूदा युवा पीढ़ी को डॉ पीटर डिसूजा से सीख लेनी चाहिए। वह न केवल फिटनेस को लेकर प्रेरणा हैं, बल्कि प्रोफेशन के प्रति निष्ठा व ईमानदारी के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत रहे। डॉ पीटर डिसूजा ने कहा कि आज भी वह फिटनेस के लिए व्यायाम करते हैं। साथ ही स्पोर्ट्स में भी सक्रिय रहते हैं।