मंडी, 01 मई : हिमाचल प्रदेश में सहकारी बैंकों के निदेशक पदों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। अब चुनावी प्रचार अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में चुनावों में बैंक और कर्मचारियों के वेलफेयर को लेकर भी कई वादे किए जा रहे हैं। सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस समर्थित निदेशक पद के उम्मीदवार डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि सभी को प्रदेश में सहकार क्षेत्र की भलाई के लिए किसी भी प्रकार की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए।

वहीं उन्होंने प्राथमिकताएं गितनवाते हुए बताया कि यदि उन्हें निदेशक पद के लिए चुना जाएगा तो वह बैंकों के उत्थान के साथ-साथ बैंकों में पड़े रिक्त पदों को भरने, कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बैंको में लंबे समय से भर्तियों के रुके बैकलॉक को पुनः शुरु कर नई भर्तियां भी बैंको में करेंगे। चंद्रशेखर ने बताया कि आज के समय में राज्य सहकारी बैंक अच्छी स्थिति के साथ बहुत ही उच्च स्तर पर है। उन्होंने कहा कि यदि वे निदेशक पद के चुनाव पर विजय हासिल करते हैं तो सहकार बंधुओं की लंबित मांगों को भी सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे।
उन्होंने बताया कि वह बीते 15 वर्षों से सहकारिता के क्षेत्र में वे कार्य कर रहे हैं, जिसका फायदा बतौर सहकारिता निदेशक के रूप में राज्य सहकारी बैंक को भी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी सहकार बंधुओं से आग्रह किया है कि वह बिना किसी राजनीतिक आधार को देखते हुए व्यक्तिगत योग्यता और सहकारिता के प्रति समर्पण रखने वाले व्यक्ति को आगे आने का मौका दें।