श्री रेणुका जी, 30 अप्रैल : ददाहू के समीप पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक रविवार ददाहू के समीप एक कैंटर को पुलिस की एसआईयू टीम ने शक के आधार श्रीं रेणुका जी-ददाहू के समीप चैंकिंग के लिए रोका। कैंटर के अंदर कुल 84 पेटी शराब पाई गई, जिसमें 51 पेटी बीयर और 33 पेटी रॉयल स्टैग पाई गई।

पुलिस टीम ने कैंटर चालक को दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने शराब सहित कैंटर को भी जब्त किया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी मुकेश कुमार के बताया कि एक्साइज एक्ट के तहत श्री रेणुका जी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सारी शराब की पेटियां चंडीगढ़ की है।