शिमला, 30 अप्रैल : नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को एक बार फिर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को घेरा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने जिस रूप में गारंटियों को जनता के सामने पेश किया है। उस रूप में अब पूरा नहीं किया जा रहा।

कांग्रेस के गुमराह करने के तरीके को लोग समझ गए हैं। मुख्यमंत्री हर सभा में कह रहे हैं कि पैसा नहीं है। ऐसे में शिमला का विकास बीजेपी केंद्र के सहयोग से करेगी। राजीव बिंदल ने कहा कि रोपवे व पानी की स्कीम के लिए करोड़ों रुपए केंद्र हिमाचल को देगा। बीजेपी के कामों का श्रेय कांग्रेस चुनावो के समय लेने की कोशिश कर रही है।
बिंदल ने कहा कि दो साल कॉन्ट्रैक्ट व दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने की बात कोई नई बात नहीं हैं। कॉन्ट्रैक्ट को दो साल जयराम सरकार ने किया। कांग्रेस तो इसमें चार महीने लेट हो गई हैं। नगर निगम शिमला के चुनाव के समय डीए व नियमितिकरण को नए तरीके से पेश कर फायदा लेने की कोशिश हो रही है।