नाहन, 30 अप्रैल : सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी को लेकर सिरमौर से एक राहत वाली खबर है। लोक निर्माण विभाग(PWD) ने श्री रेणुका जी-हरिपुरधार मार्ग पर करीब 450-500 मीटर अस्थाई सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है। रविवार को करीब 11:30 बजे के आसपास एकतरफा ट्रैफिक बहाल हो गया है।

बता दें कि 24 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे दनोई पुल (Danoi Bridge) के ध्वस्त होने के बाद सिरमौर मुख्यालय की संगड़ाह उपमंडल से कनेक्टिविटी टूट गई थी। हालांकि वाया कोटि धीमान वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध था, लेकिन इस मार्ग से 50 से 55 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। पुल गिरने की वजह से करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई थी।
खास बात यह है कि लोक निर्माण विभाग ने पांच दिन के रिकॉर्ड समय में अस्थाई सड़क का निर्माण पूरा किया है। विभाग के सामने चट्टानों को काटने की चुनौती भी आ रही थी। पथरीली जगह होने के कारण अस्थाई सड़क के निर्माण में दिक्कत थी। रविवार से अस्थाई सड़क पर हैवी वाहन (Heavy Vehicle भी गुजरना शुरू हो गए हैं।
उधर, जहां तक बेली ब्रिज (Bailey bridge) के निर्माण की बात है तो इसके लिए भी विभाग कमर कस चुका है। तीन मई को शिमला के ढली से पुल के निर्माण की सामग्री की ट्रांसपोटेशन शुरू कर दी जाएगी। विभाग ने 9 मई को पुल के निर्माण को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। विभाग की मानें तो ठेकेदार ने पुल के निर्माण के लिए 9 से 10 दिन का समय मांगा है। विभाग इस बात को लेकर सैद्धांतिक तौर पर तैयार है कि 15 दिन के भीतर दनोई में बैली ब्रिज का निर्माण पूरा हो जाएगा। 23 मई से पहले निर्माण के पूरा होने की संभावना है।
बता दें कि अस्थाई मार्ग का निर्माण कार्य 26 अप्रैल की दोपहर शुरू किया गया था। विभाग ने कार्य में पूरी ताकत झोंक दी। मौके पर 4 जेसीबी तैनात की गई थी। लोक निर्माण विभाग श्री रेणुका जी के एसडीओ राजेश कुमार धीमान ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि फिलहाल एक तरफ से ही वाहन गुजर सकेंगे।
उनका कहना था कि कुछ जगह पर छोटे वाहनों की क्रॉसिंग हो सकती है, लेकिन फ़िलहाल एकतरफा ही वाहन चलेंगे। एसडीओ के मुताबिक बेली ब्रिज के निर्माण का कार्य 9 मई को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि तीन मई से ढली से ब्रिज की निर्माण सामग्री को ट्रांसपोर्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा।