रिकांगपिओ, 30 अप्रैल : जिला के दुर्गम क्षेत्रों व शिमला जिला में अलग-अलग सरकारी स्कूलों में बतौर शिक्षक तैनात तंज़ीन डंडुप नेगी बतौर मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला नेसंग से सेवानिवृत्त हुए है। जीवन के 35 साल सरकारी स्कूल में बतौर अध्यापक रहे।

टीडी नेगी के छात्र कई अहम पदों पर तैनात है। नेगी ने 1988-1989 तक किन्नौर के कुन्नू -चारंग स्कूल में सेवाएं दी, उस दौरान यहां सड़क मार्ग भी नहीं था। करीब 45 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था। रोपा, ज्ञाबुंग, नेसंग के अलावा शिमला के सुन्नी, कोटखाई में भी सेवाएं दी।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके घर रुशकलंग में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीणों, नाते- रिश्तेदारों सहित नौकरी के दौरान सहकर्मी पार्टी में मौजूद रहे। टीडी नेगी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने घर आए सभी मेहमानों के लिए रात्रि भोज व गीत संगीत का भी इंतजाम किया। इस अवसर पर किन्नौरी नाटी का सभी ने आनंद लिया।