मंडी, 30 अप्रैल : केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) द्वारा संचालित युवा संगम कार्यक्रम के तहत गोवा के 45 स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश की संस्कृति जानने के लिए यहां आएंगे। हिमाचल प्रदेश की तरफ से आइआइटी मंडी युवा संगम कार्यक्रम के तहत इन स्टूडेंट्स की मेजबानी करेगा। यह कार्यक्रम 12 मई से आइआइटी में शुरू होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के तहत युवा संगम कार्यक्रम को शुरू किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पांच प्रमुख क्षेत्रों में बहुआयामी एक्सपोजर प्रदान करना है। जिनमें पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी शामिल है। आइआइटी के एसोसिएट प्रोफेसर डा. हितेश श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवा के 45 स्टूडेंट्स को पहले दिन आइआइटी का दौरा करवाकर यहां होने वाले अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उपरांत इसके उनकी मुलाकात आइआइटी के निदेशक से करवाई जाएगी। दूसरे दिन इन्हें तीन धर्मों की संगम स्थली के नाम से विख्यात रिवालसर शहर का भ्रमण करवाया जाएगा।

तीसरे दिन कुल्लू जिला के भुंतर में स्थित भुट्टिको कारखाने का दौरा करवाकर पारंपरिक बुनाई के बारे में बताया जाएगा। चौथे दिन पंडोह डैम का भ्रमण करवाकर इतिहास और तकनीक के बारे में बताया जाएगा। पांचवे दिन इन्हें राज्यपाल, उपायुक्त मंडी और पद्मश्री से सम्मानित प्रगतिशील किसान नेक राम शर्मा से भी मिलाया जाएगा। इसके अलावा जिला के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करवाकर वहां के रहन-सहन और खानपान सहित अन्य प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।