नाहन, 29 अप्रैल : दुर्गम क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत मिल्ला कलस्टर में आने वाले चार स्कूलों में शिक्षकों व अन्य स्टाफ की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। शिक्षकों के अभाव में मिल्ला कलस्टर के तहत 3 सीनियर सैकेंडरी व एक मिडल स्कूल के लगभग 600-700 छात्र सीधे प्रभावित हो रहे हैं।

मिल्ला कलस्टर के तहत आने वाले स्कूलों में प्रिंसिपल के साथ हैड मास्टर, गणित अध्यापक, मेडिकल-नाॅन मेडिकल प्रवक्ताओं के एक दर्जन से अधिक पद रिक्त हैं। ऐसे में प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। मैट्रिक पास छात्र अपने पसंदीदा विषयों का चयन तो कर चुके हैं, लेकिन मार्गदर्शन के अभाव में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
तीन नियमित शिक्षकों के अलावा शेष एसएमसी पर तैनात शिक्षक हैं। ऐसे में अभिभावकों समेत ग्रामीणों में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बरकरार है। ग्रामीणों की मानें तो स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं है। दूसरे उनके बच्चों को शहर की भांति टयूशन की सुविधा भी गांव में नहीं मिल पाती, ऐसे में उनका मार्गदर्शन कैसे होगा।
ग्रामीणों की मानें तो स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को 10-10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। इसके बाद स्कूल में शिक्षक उपलब्ध न होने से पढ़ाई कैसे बाधित होगी, इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है कि पढ़ाई के अभाव में बच्चों का ध्यान नशे या अन्य सामाजिक कुरीतियों की तरफ भी आकर्षित हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बशर्ते उनको तराशने व मार्गदर्शन के लिए गुरु मिले। उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि मिल्ला के तहत आने वाले स्कूलों में स्टाफ की तैनाती शीघ्र करवाई जाए ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि शिलाई के वर्तमान विधायक व उद्योग, आयुष व संसदीय मंत्री हर्षवर्धन चौहान इस गंभीर मुद्दे का संज्ञान लेंगे।
ये हें रिक्त पद…
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिल्ला में प्रिंसिपल, गणित विषय के प्रवक्ता, टीजीटी नाॅन मेडिकल समेत अधीक्षक व कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पद रिक्त हैं। वहीं सीनियर सैकेंडरी स्कूल दिगवा में हैड मास्टर, टीजीटी आर्टस, टीजीटी मेडिकल-नाॅन मेडिकल, टीईटी के पद रिक्त हैं। सीनियर सैकेंडरी स्कूल बडवा में टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्टस व शास्त्री के पद रिक्त हैं। वहीं सीनियर सैकेंडरी स्कूल धार में भी हैडमास्टर समेत टीजीटी नाॅन मेडिकल व टीजीटी मेेडिकल के पद रिक्त हैं।