नाहन, 28 अप्रैल : सिरमौर के शाही महल (Royal Palace) के ठीक सामने वाले इलाके के सौंदर्यीकरण (beautification) के लिए नगर परिषद भी पूरी तरह से सक्रिय है। करीब अढ़ाई महीने पहले वार्ड नंबर-7 के जागरूक नागरिकों ने इलाके को “नो पार्किंग जोन’ करवाने की मुहिम शुरू की थी। चंद सप्ताह पहले ये मुहिम उस समय रंग ले आई, जब इलाके को नो-पार्किंग जोन (No Parking Zone) घोषित करने की अधिसूचना जिला दंडाधिकारी के स्तर पर जारी हुई थी।
हालांकि, पार्षद राकेश गर्ग (पपली) पहले से सक्रिय थे, लेकिन वीरवार को नगर परिषद ने भी आहूति शुरू कर दी है। लावारिस मलबा (unclaimed debris) उठने के बाद नगर परिषद (Municipal Council) ने इस जगह की सफाई करवाई। शुक्रवार को नगर परिषद की लेबर ने झाड़ियों को काटने का कार्य भी एक दिन में पूरा कर लिया।

बता दे कि शहर के बीचों बीच कांग्रेसी घास ने भी डेरा डाला हुआ था। नगर परिषद में शहर की सफाई व्यवस्था का कार्यभार संभाल रहे अहसान ने कहा कि शनिवार को काटी गई झाड़ियों को लिफ्ट किया जायेगा। दीगर है कि ये इलाका वाहनों के जमावड़े के लिए बदनाम था, आपातकाल के सेवाएं भी ठप्प थी। खुली जगह होने के बावजूद रोगी वाहन नहीं आते थे। राहगीर भी नजारा देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं कि सौंदर्यीकरण का कार्य इतनी तेजी से कैसे चल रहा है।
बता दें कि मलबा उठाने में भी पब्लिक ने स्वयं ही राशि खर्च की है। इसके बाद एक अन्य कारोबारी ने सौंदर्यीकरण को लेकर सफेद चूना करवाने का भी आश्वासन दिया है। जबकि कुछ लोग नो पार्किंग के बोर्ड बनवाने के लिए भी राशि खर्च कर रहे हैं। उधर नगर परिषद ने प्रथम चरण में तीन बैंच उपलब्ध कराए हैं, ताकि शाही महल के ठीक सामने आम लोग इस पर बैठकर आराम कर सकें। वार्ड नंबर -7 के रहने वाले व सेवानिवृत नायब तहसीलदार अश्वनी गौतम ने कहा कि दशकों बाद महलात को इतना साफ सुथरा देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जो भी मदद होगी वो करने को तैयार हैं। इसी बीच अच्छी खबर ये है कि लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले कारोबारी भी समय सारिणी व नियमों की पालना करने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, वार्ड नंबर 7 के पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि शनिवार को तीन बैंच लगवा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को चेन लगाकर बंद किया जाएगा, ताकि आम लोग सुरक्षित तरीके से बैठ सकें। साथ ही नो पार्किंग जोन के नियमों की भी पालना को भी सुनिश्चित किया जाएगा।