नाहन, 28 अप्रैल : सिरमौर जिला के हरिपुरधार में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे भारी ओलावृष्टि हुई है। अचानक हुई ओलावृष्टि से घाटी के चारों ओर सफेद चादर बिछ गई। भारी ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वही पारे में भी एकाएक भारी गिरावट दर्ज की गई है।

ओलावृष्टि होने से फलदार पौधों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान-बागवानों की चिंता बढ़ गई है। ओलावृष्टि होने से फलदार पौधों के फूल के साथ-साथ पत्ते भी झड़ गए हैं। भारी ओलावृष्टि से सेब, नाशपाती, आड़ू, प्लम, खुमानी आदि नकदी फसल क्षतिग्रस्त हुई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं कुछ समय बाद ओलावृष्टि का सिलसिला भी शुरू हो गया। मौसम खराब होने के चलते क्षेत्र में पिछले करीब 3 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है।