ऊना, 28 अप्रैल : विदेश जा रहे जनपद के चताड़ा के रहने वाले एक युवक से नई दिल्ली में “ऑटो चालक गैंग” द्वारा लूटपाट हुई है। लुटेरों ने युवक को बेहोश करने के बाद 20 हजार की नगदी छीन ली। इसके साथ ही जरूरी कागजात झाड़ियों में फेंक दिए।

स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित के परिजनों को संपर्क किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दिल्ली पुलिस को शिकायत सौंपी। चताड़ा गांव के सुनील कुमार ने रोमानिया में ड्राइवर की नौकरी के सिलसिले में फ्लाइट लेनी थी। ऊना से ट्रेन के माध्यम से नई दिल्ली पहुंचा था।
स्टेशन से बाहर निकलते ही एयरपोर्ट के लिए ऑटो लिया। कुछ दूर जाने पर ऑटो में दो युवक भी सवार हो गए। ऑटो चालक ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में आप सेनेटाइजर लगा लीजिए। ऑटो चालक ने युवक के चेहरे पर स्प्रे कर दिया। स्प्रे करते ही सुनील कुमार बेहोश हो गया। हल्की होश आने पर सुनील ने खुद को दिल्ली व यूपी की सीमा पर पाया। उसे झाड़ियों में फेंका गया था।
सुनील ने पाया कि उसके पास पासपोर्ट व एयर टिकट के अलावा कुछ नहीं है। इसी बीच स्थानीय लोगों ने सुनील को झाड़ियों में बेहोशी की हालत में देखा, तो बमुश्किल घंटो की कोशिश के बाद घर व मोबाइल नंबर की जानकारी दे पाया। घर से परिजन तुरंत ही दिल्ली पहुंचे।
परिजनों के पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस को लूटपाट की शिकायत दी गई। चार दिन बाद होश आने के बाद सुनील ने आप-बीती सुनाई। सुनील ने बताया कि ऑटो सवार लुटेरे 20 हजार नगदी सहित अन्य जरूरी कागजात ले गए थे।