नाहन, 28 अप्रैल : जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि मैसर्ज टेली सर्विस हैदराबाद द्वारा विभिन्न 350 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 1 मई को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे।

मैसर्ज टेली सर्विसेज हैदराबाद को दसवीं, जमा दो, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक योग्यता वाले अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इन पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये से 3.6 लाख रुपये वार्षिक वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 1 मई को कैंपस इंटरव्यू के लिए अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर सुबह 10 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय नाहन में अपनी उपस्थित दर्ज करवायें।