कुल्लू, 27 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की कुल्लू टीम ने बंजार तहसील के घलियाड़ में अफीम की व्यापक स्तर पर खेती का पर्दाफाश किया है। विजिलेंस की टीम ने सेब के बगीचों में दो अलग-अलग स्थानों पर अफीम के 6 हजार पौधों को नष्ट किया है।

गोपनीय सूचना के आधार पर निरीक्षक राम नाथ व उमा ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में तारा चंद की मलकियत भूमि में दबिश दी। टीम ने पाया कि सेब के बगीचे के बीचोंबीच अफीम की खेती की जा रही है।
इस दौरान 3 हजार अफीम के पौधे बरामद किए गए। सैंपल लेने के बाद पौधों को मौके से नष्ट किया गया। आरोपी तारा चंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
उधर, घलियाड़ गांव में ही सेब के एक अन्य बगीचे में भी अफीम की अवैध खेती की जा रही थी। इसका भी विजिलेंस ने पर्दाफाश किया है। मौके पर 3 हजार पौधे बरामद किए गए हैं। फिलहाल ये नहीं पता चला है कि ये बगीचा किसकी मलकियत में है। विजिलेंस ने रिकाॅर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। सैंपल के बाद इन पौधों को भी नष्ट किया गया है। विजिलेंस के मंडी जोन के पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने पुष्टि की है।