ऊना, 26 अप्रैल : थाना मैहतपुर के तहत बसदेहड़ा में आटा चक्की दुकान के मालिक व नौकर को पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर स्थानीय दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में समोद कुमार निवासी रायेपुर सहोड़ा ने बताया कि उसकी बसदेहड़ा में आटा चक्की की दुकान है, जहां मोहम्मद सलमान निवासी बसदेहडा को काम पर रखा हुआ है। उसकी दुकान के साथ ही विपन कुमार की दुकान है। समोद कुमार का आरोप है कि उसका नौकर मोहम्मद सलमान बुधवार सुबह चाय लेकर अपनी दुकान पर आ रहा था, तो विपन कुमार ने मेरे नौकर का रास्ता रोककर हसवाजी करने लगा तथा हुरों मुक्कों से मारपीट की। जब वह नौकर को छुडाने के लिए गया, तो विपन कुमार ने उसके साथ भी से मारपीट की। मारपीट होती देख अन्य दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने समोद कुमार की शिकायत पर दुकानदार विपिन कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।