ऊना, 26 अप्रैल : ग्राम पंचायत नंगल सलांगड़ी से संबंध रखने वाले व बीएसएफ में सेवा के दौरान शहादत पाने वाले सुरेंद्र सिंह की याद में स्मारक के लिए चिन्हित की गई जगह पर शराब का ठेका खोले जाने का मामला सामने आया है। बेटे के नाम पर स्मारक के रूप में बनने वाले गेट की जगह शराब के ठेके को देखकर पिता अत्यंत विचलित हुए।

वहीं बुधवार को वह ग्राम पंचायत की प्रधान, पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को लेकर डीसी के दरबार पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने शराब के ठेके को तुरंत हटाने की मांग उठाई। बीएसएफ के शहीद जवान सुरेंद्र सिंह राणा के पिता छोटेलाल ठाकुर ने बताया कि उनके बेटे की याद में गांव में एक भव्य गेट बनाने का ऐलान सरकार द्वारा किया गया था। लेकिन गेट बनाने को लेकर आज दिन तक किसी प्रकार की कसरत नहीं की गई, जबकि गेट की जगह पर शराब का ठेका खोल कर ग्रामीणों की मुसीबतों को बेतहाशा बढ़ाने का काम कर दिया गया है। छोटे लाल ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो को भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उस पर भी आज दिन तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।
ग्राम पंचायत की प्रधान आशा रानी का कहना है कि पंचायत द्वारा शराब का ठेके को खोलने के लिए किसी प्रकार की एनओसी नहीं दी गई। यही कारण है कि वह खुद आज ग्रामीणों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचकर इस ठेके को बंद करवाने की आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह ठेका खोला गया है, उसी जगह पर गांव का बस स्टॉप भी है, जहां से गांव की महिलाएं, छात्राएं, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग सभी लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस पकड़ते हैं। लेकिन इस जगह पर शराबियों के हल्ले के चलते महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं युवा पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट शोभित गौतम ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि जल्द प्रशासन ने इस जगह से शराब के ठेके को नहीं हटाया तो गांव के युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग डीसी कार्यालय में पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।