सोलन, 25 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मलपुर में 2 हफ्ते पहले दविंदर सिंह नाम के व्यक्ति का सड़क किनारे शव मिला था। पुलिस एसएचओ राकेश रॉय और डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने 302 का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसपी बद्दी मोहित चावला से मिलने पहुंचा। ग्रामीणों ने एसपी से अपील की है, कि उन्हें कुछ और लोगों पर भी शक है। उन्होंने कहा कि पुलिस गहराई से जांच करें, ताकि और भी जो मुलजिम है, उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
वहीं, एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि हत्या के 2 हफ्ते के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की संतुष्टि के लिए दोबारा से जांच करवाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल था, तो उसे भी सलाखों के पीछे किया जाएगा।