नाहन, 25 अप्रैल: सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 338वें नाहन आगमन का पर्व मंगलवार शाम से शुरू हो गया है। विधायक अजय सोलंकी ने जोड़ मेले का शुभारंभ किया। हरियाणा की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टोका साहिब जी से नगर कीर्तन के पहुंचने के बाद मेला शुरू होने की रिवायत बनी है। जोड़ मेला 25 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित होगा।

बता दें कि 338 साल पहले सिरमौर रियासत के शासक के आग्रह पर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज 30 अप्रैल के दिन नाहन पहुंचे थे। मेले के आयोजन को लेकर सिख नौजवान सेवा जत्था ने बीड़ा उठाया हुआ है। इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व समूह साध संगत का भी सहयोग मिल रहा है।
मंगलवार को नगर कीर्तन के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। 26 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में रक्तदान शिविर होगा। 27 अप्रैल को दस्तार मुकाबला रखा गया है। 28 अप्रैल को आरंभता श्री अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 30 अप्रैल को अखंड पाठ की समाप्ति होगी। इसके बाद कीर्तन दरबार व महान नगर कीर्तन आयोजित किया जाएगा।

14वां महान कीर्तन समागम 1 मई को शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान में मनाया जाएगा। उधर, जोड़ मेला के शुभारंभ अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि ये बेहद ही हर्ष का विषय है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज हमारी धरती पर पधारे थे। उन्होंने मेला आयोजकों को हर मुमकिन सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमृत सिंह शाह ने विधायक को सिरोपा भेंट किया।