मंडी, 26 अप्रैल : गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी में ‘मेरे अपने’ संस्था द्वारा जरूरतमंद छात्राओं को 500 कापियां वितरित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम मंडी रितिका जिंदल के कर कमलों से छात्राओं को कॉपियों के यह सेट बांटे गए।

इस मौके पर स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्यार्थी पढ़ाई से न केवल अपने जीवन को सवारंते हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का चलन बहुत बढ़ गया है, जिससे बच्चे पढ़ाई की तरफ कम ध्यान दे रहे हैं।
उन्होंने मोबाइल फोन से बच्चों को पढ़ाई के समय ही इस्तेमाल करने की बात कही। वहीं मेरे अपने संस्था संयोजक विनोद बहल ने बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमंद छात्राओं को कापियां वितरित की गई ताकि उन्हें पढ़ाई के दौरान आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि ‘मेरे अपने’ यह एक पारिवारिक ग्रुप है। जिसकी स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी और प्रारंभ में इसके केवल 5 परिवार जुड़े थे जो कालांतर में बढ़ते-बढ़ते 18 परिवार हो गए और यह संस्था मंडी नगर की मंडयाली कला-संस्कृति, बोली, साहित्य, संगीत व जीवनशैली के संरक्षण में निरंतर प्रयासरत है।
संस्था समय-समय पर अपने सामाजिक ऋण को चुकता करने हेतु इस तरह के आयोजन संगीत, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में करती आ रही है। इस वर्ष 2 जून को 25 वर्ष पूरे होने पर स्कूल के बच्चों के लिए विशेष आयोजन की रूप रूपरेखा तैयार की जा रही है।