सुंदरनगर, 25 अप्रैल :उपमंडल के बीएसएल चांगर कॉलोनी में आवारा बैलों व कुत्तों के आतंक से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। इस समस्या के संदर्भ में क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कार्यालय में अधीक्षक मुनेंद्र पाल से मिला और ज्ञापन पत्र सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र की प्रभावित जनता में हेमराज, दीपक, पल्लवी, रूमा, इंदिरा, कांता, तारा देवी, शीतला सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने उपमंडल प्रशासन और नगर परिषद को दो टूक शब्दों में चेताया है कि अगर शीघ्र ही क्षेत्र से आवारा बैलों और कुत्तों के आतंक से निजात नहीं दिलाई तो क्षेत्र के लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गत दिन भी बेसहारा बैल ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया है। जोकि जिंदगी और मौत की जंग सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लड़ रही है। इतना ही नहीं इससे पहले भी कुत्तों के आतंक से एक बच्चा चपेट में आ चुका है।